Artical 370 Trailer: यामी गौतम के किरदार ने दिखाई कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने की पूरी कहानी, रोंगटे खड़े कर देगा ट्रेलर

    यामी गौतम के किरदार से नहीं हटेंगी नज़रें, पीएम मोदी बने श्री राम अरुण गोविल ने किया हैरान 

    Artical 370 Trailer: यामी गौतम के किरदार ने दिखाई कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने की पूरी कहानी, रोंगटे खड़े कर देगा ट्रेलर

    यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 लंबे समय से खबरों में बनी हुई थी। फिल्म के टीज़र में झलक मिल गई थी ये फिल्म देश की जन्नत कश्मीर घाटी से हटे आर्टिकल 370 की कहानी को बयां करती है। अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है जिसमें देश के सबसे बड़े फैसले आर्टिकल 370 को कश्मीर घाटी से हटाने की पूरी कहानी और उस दौरान सामने आई मुश्किलों को दिखाया गया है।

    करीब ढाई मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत में यामी ऑफिस की भूमिका में नज़र आती हैं। उन्हें इस रूप में देख कर आपको एक बार फिर फिल्म उरी में उनके किरदार की याद जरुर आ जाएगी। प्यारी सी दिखने वाली यामी जब दुश्मनों पर चिल्लाती हैं, हाथ में बंदूक लिए लड़ती है तो उनकी दहाड़ दूर तक सुनाई देती है। इसके अलावा आर्टिकल 370 के दौरान नेताओं के फैसले, कश्मीर में विवाद को भी दिखाया गया है।

    इस ट्रेलर में कश्मीरी आतंकी कहे जाने वाले बुरहान वानी का ज़िक्र होता है। पत्थरबाजी को कश्मीर में आम है देखने को मिलती है। जिहाद के नाम पर लड़ रहे लोग दिखाई देते हैं। ये फिल्म के सीन और डायलॉग आपको असली लगने लगते हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गेटअप और किरदार कश्मीर घाटी से आर्टिकल 370 हटाने का एलान करते हैं। ये सीन आपकी आत्मा को छू जायेगा। आप बस फिल्म को थिएटर में देखने का इंतजार करेंगे।

    आर्टिकल 370 के ट्रेलर में अधिकतर स्क्रीनस्पेस यामी के किरदार को ही दिया गया है। लेकिन इसके अलावा इस फिल्म में प्रियामणि, राम के किरदार में नजर आये अरुण गोविल, वैभव तत्ववादी, स्कंद ठाकुर और अश्विनी कौल, राज जुत्शी, सुमित कौल, राज अर्जुन, असित गोपीनाथ रेडिज, अश्वनी कुमार और इरावती हर्षे मायादेव जैसे शानदार एक्टर्स नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म को तगड़ी रिसर्च के बाद आदित्य सुहास जंभाले ने डायरेक्ट किया है। प्रोड्यूसर हैं ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर। ये फिल्म 23 फरवरी को थिएटर में दस्तक देने के लिए तैयार है।

    Tags