Article 370 Vs Crakk Box office Day 2: यामी गौतम की फिल्म ने विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के छुड़ाए पसीने

    यामी गौतम ने अपनी परफॉरमेंस से ऑडियंस को किया हैरान, विद्युत भी है लाइन में 

    Article 370 Vs Crakk Box office Day 2: यामी गौतम की फिल्म ने विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के छुड़ाए पसीने

    पिछला शुकवार फिल्मी दुनिया के लिए क्लैश वाला दिन था। उस दिन बॉक्स ऑफिस पर यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर फिल्म आर्टिकल 370 और विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल की क्रैक बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से टकराई थी। पहले दिन दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखी गई। लेकिन दूसरे दिन की कमाई ने पिक्चर साफ़ कर दी है। यामी गौतम की आर्टिकल 370 क्रैक को पीछे छोड़ कर आगे निकल गई है।

    सैक्निल्क की रिपोर्ट की माने तो आर्टिकल 370 ने पहले 5.75 करोड़ का बिज़नस करने के बाद दूसरे दिन 7.5 करोड़ का बिज़नस किया है। दो दिन में फिल्म की कुल कमाई 12 करोड़ से ज्यादा की हो गई है। वहीं विद्युत् जामवाल की क्रैक यामी की फिल्म को टक्कर देने में पिछड़ गई है। फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ का बिज़नस किया था। लेकिन दूसरे दिन 2.75 करोड़ ही कमा पाई। कुल 6 करोड़ से अधिक की कमाई। अब उम्मीद आज रविवार की कमाई पर टिकी है। उम्मीद जताई जा रही है यामी की फिल्म आर्टिकल 370 को देखने बड़ी संख्या में लोग थिएटर पहुंच सकते हैं।

    यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर फिल्म कश्मीर से हटे आर्टिकल 370 पर आधारित है। इस फिल्म में कश्मीर की असलियत और सरकारी प्लानिंग को बखूबी दिखाया गया है। यामी गौतम एक दमदार रोल में हैं। अरुण गोविल प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के किरदार में शानदार लग रहे हैं। प्रियामणि ने अपने किरदार में जान फूंक दी है। ये कहानी कश्मीर से हटे आर्टिकल 370 को हटने की पूरी कहानी को बयां करती है। इस फिल्म को उरी बनाने वाले आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है। जबकि प्रोड्यूसर हैं आदित्य जाम्बले।

    दूसरी तरफ विद्युत जामवाल के प्रोडक्शन में बनी फिल्म क्रैक बिना दिमाग लगाये एक्शन की वजह से पसंद की जा रही है। इस फिल्म को आदित्य दत्त ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अर्जुन रामपाल विलेन हैं। साथ ही स्क्रीन पर नोरा फतेही और एमी जैक्सन भी कमाल लगती हैं। हालांकि, ये फिल्म आर्टिकल 370 की वजह से अच्छी कमाई नहीं कर पा रही है।

    Tags