Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय-टाइगर की फिल्म को अलग बनाती हैं ये 5 बातें

    अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की ये 5 बातें क्या आपने भी नोटिस की हैं?

    Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय-टाइगर की फिल्म को अलग बनाती हैं ये 5 बातें

    अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में आपको हॉलीवुड स्टाइल जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेंगे। अक्षय और टाइगर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी अहम रोल मे हैं। 'बड़े मियां छोटे मियां' को टाइगर जिंदा है फिल्म के डायेरक्टर अली अब्बास जफर ने डायेरक्ट किया है। फिल्म कई मायनो में अलग है। आइए आपको फिल्म के कुछ दिलचस्प प्वाइंट्स बताते हैं। 

    1. ये पहली बार है कि जब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों साथ में ऐसी एक्शन फिल्म कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया। लेकिन ट्रेलर देखकर ही लग गया कि दोनों एक साथ गजब कॉम्बिनेशन दे रहे हैं।

    2. सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार एक ही फिल्म में दोबारा पांच साल बाद नजर आएंगे। इससे पहले दोनों ने फिल्म मिशन मंगल में साथ में काम किया था। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी।

    3. पृथ्वीराज सुकुमारन 'बड़े मियां छोटे मियां' के खतरनाक विलेन हैं। आपको लग रहा होगा कि ये बॉलीवुड में पहली बार दिख रहे हैं लेकिन इससे पहले उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म नाम शबाना में काम किया था। इस बात को 7 साल हो गए हैं। एक्टर और भी बॉलीवुड फिल्म में नजर आए हैं।

    4. अक्षय कुमार तो वैसे फिल्म पृथ्वीराज में मानुषी छिल्लर के साथ जोड़ी बना चुके हैं। लेकिन ये पहली बार होगा जब अलाया एफ की जोड़ी टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई गई है।

    5. ये पहली है जब सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ तीनों पहली बार किसी फिल्म में साथ दिख रही हैं।

    अजय की फिल्म से होगा क्लैश

    अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' 10 अप्रैल, 2024 को बॉक्स ऑफिस पर सोलो रिलीज नहीं हो रही है। बल्कि इसी दिन अजय देवगन की फिल्म मैदान भी रिलीज होगी जिसमें एक्टर ने एक फुटबॉल कोच का रोल निभाया है।

    Tags