किरण राव के डायरेक्शन में बनी 'लापता लेडीज' इन 5 कारणों से बनने वाली है इस साल की बेस्ट फिल्म

    किरण राव के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इस साल सबको पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्यों?

    किरण राव के डायरेक्शन में बनी 'लापता लेडीज' इन 5 कारणों से बनने वाली है इस साल की बेस्ट फिल्म

    आमिर खान प्रोडक्शन के तले बनी फिल्म लापता लेडीज अनोखी कहानी की वजह से खबरों में बनी हुई है। इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है जो ह्यूमर से भरपूर होने के साथ एक ऐसी कहानी को दिखाती है जो शानदार है। फिल्म की कहानी का आईडिया ट्रेलर और म्यूजिक से लग गया होगा। ट्रेलर के हिसाब से फिल्म की कहानी दो दुल्हन के आपस में बदलने की है। फिल्म ने ग्लोबल स्टेज पर भी धूम मचाई है। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में लापता लेडीज स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। ये इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म हो सकती है इसके पांच कारण हैं-

    अनोखी कहानी

    दुल्हनों के अदला-बदली होने की कहानी कोई नई नहीं है। सालों पहले ऐसा एक टीवी सीरियल भी आया था जिसमें दो दुल्हने बदल जाती हैं। अंत में वो उसे ही अपना पति स्वीकार कर लेती हैं जिनके साथ उनकी अदला-बदली हुई है। यलापता लेडीज की कहानी भी कुछ वैसी है। हालांकि, भारत के कई गांव, कस्बों में ये सच में होता रहा है। यह फिल्म 2001 की किसी गांव की कहानी पर आधारित है।

    शानदार रिव्यू

    लापता लेडीज की स्क्रीनिंग प=पर आये सेलेब्स के रिएक्शन से अंदाज़ा लग गया था कि किरण राव ने कुछ शानदार बनाया है। करण जौहर ने तो अपने पोस्ट में ये तक कह दिया कि लापता लेडीज की गिनती इस साल के अंत में सबसे शानदार फिल्मों में की जाएगी। इसके अलावा भोपाल, जयपुर, लखनऊ, बैंगलोर, अहमदाबाद, और पुणे में हुई स्क्रीनिंग्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म को सेलेब्स से लेकर ऑडियंस तक से खूब सराहना मिली है, इतना ही नहीं फिल्म को देशभर से शानदार रिव्यूज भी मिल रहे हैं।

    कास्ट

    लापता लेडीज में जमतारा स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में हैं जिनकी पत्नी लापता हो जाती है। इसके अलावा दो नए चेहरे नजर आते हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों में देखा गया है, फिल्म के तीनों एक्टर्स नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा। इन तीनों किरदारों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखी गई है। ये केमिस्ट्री इतनी जादुई है कि इनके किरदार से आपको प्यार हो जायेगा।

    टीम वर्क

    लापता लेडीज की टीम बेहद टैलेंटेड है। फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान से लेकर डायरेक्टर किरण राव इन्होंने मिलकर एक शानदार कहानी पेश की है जो पहले नहीं देखी गई। इन दोनों के अलावा फिल्म में टैलेंटेड एक्टर्स जैसे छाया कदम, दुर्गेश कुमार और रवि किशन भी हैं, जो फिल्म में अपनी अलग छाप छोड़ते हैं।

    गांव का बैकड्रॉप

    लापता लेडीज के मजेदार ट्रेलर में इसके गांव वाले बैकड्रॉप कि झलक दिखाई गई है। टीम ने फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के सिरोही के असली लोकेशन पर की है, इतना ही नहीं शूटिंग के दौरान असली गांव वालों को उसका हिस्सा भी बनाया गया है। यह असल में एक गांव के बैकड्रॉप का असल अनुभव देता है जिसे फिल्म में देखना बेशक से दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव रहा।

    Tags